दिल्ली

AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ED ने कसा और शिकंजा, दो करीबियों सर्वेश मिश्रा, विवेक त्यागी को भी भेजा समन

Arun Mishra
6 Oct 2023 4:44 AM GMT
AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ED ने कसा और शिकंजा, दो करीबियों सर्वेश मिश्रा, विवेक त्यागी को भी भेजा समन
x
ईडी ने संजय सिंह के दो और करीबियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया है.

ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कल आप सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान कोर्ट ने संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है, जिसके चलते अब ईडी ने संजय सिंह के दो और करीबियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया है.

कोर्ट ने संजय सिंह को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा, "ईडी द्वारा संजय सिंह की गिरफ्तारी अनुचित या अतार्किक नहीं है." बता दें कि संजय सिंह पर अपराध की आय से सीधे तौर पर जुड़े होने के आरोप है.

दिल्‍ली के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया पहले ही इस मामले को लेकर जेल में बंद हैं. दरअसल, सिसौदिया के करीबी माने जाने वाले कारोबारी दिनेश अरोड़ा कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपी था. बाद में वह सरकारी गवाह बन गया. उसने कहा, "इसके बदले में, सिंह के एक सहयोगी/टीम सदस्य यानी विवेक त्यागी को अमित अरोड़ा यानी अरालियास हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की व्यावसायिक कंपनी में हिस्सेदारी दी गई थी."

Next Story