
फाइव स्टार होटल में 600 दिन किया स्टे, बिल हो गया 5800000 और फिर हो गया फरार

Delhi police: जब इस मामले का खुलासा हुआ तो हर तरफ हड़कंप मच गया आरोप है कि अंकुश दत्ता नाम के शख्स ने होटल कर्मियों के साथ सांठगांठ करके करीब 2 साल तक होटल में मजा लेता रहा। इसके बाद उसने होटल का बिल का भुगतान नहीं किया और 5800000 रुपए के बिल का बिना भुगतान किए भाग गया।
Five Star Hotel: सोचिए कोई सबसे करीब 2 साल तक होटल में ठहरा हो और वह बिना बिल दिए ही चला जाए तो यह मामला काफी चौंकाने वाला है। ऐसी है घटना सामने आ रही है जहां दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में एक शख्स रुका हुआ था और उसने ऐसा कांड किया कि बवाल मच गया हुआ यूं कि दिल्ली का ही रहने वाला एक शब्द फाइव स्टार होटल में 603 दिन तक रहा जब होटल प्रबंधन को जानकारी मिली तो काफी टाइम हो गया था जब होटल प्रबंधन को जानकारी मिली तो पूरे मामले की जांच हुई और इसमें होटल का भी कर्मचारी लिप्त पाया गया.
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक या घटना दिल्ली के एरो सिटी की है यहां आईजीआई एयरपोर्ट के पास बने होटल रोजेट हाउस का है. होटल की तरफ से की गई शिकायत पर पुलिस मामले की छनबीन कर रही है. मामले में पुलिस ने शक्स पर सेक्शन 408, 420, 468, 471, 120 B के तहत एफआईआर दर्ज की है. डीसीपी एयरपोर्ट देवेश महेला ने इसकी पुष्टि की है. मामले के बारे में विस्तार रूप से बताते हुआ कहा गया कि अंकुश दत्ता नाम का आरोपी 603 दिनों तक होटल में रुका रहा.
इस दौरान इसका पूरा चार्ज ₹5800000 बना लेकिन वह शक एक भी पैसे दिए बिना चेक आउट करके चला गया f.i.r. में अंकुश दत्ता के साथ होटल के कर्मचारी प्रेम प्रकाश का भी नाम सामने आया है।प्रेम प्रकाश होटल के फ्रंट ऑफिस विभाग का प्रमुख है। इसके अलावा होटल के कुछ अन्य कर्मचारियों का नाम भी इसमें आया है बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश ने नीलम नियमों का उल्लंघन करते हुए अंकुश को लंबे समय तक यहां रहने की अनुमति दी।
जो बात सामने आ रही है उसने बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश ने इनहाउस सॉफ्टवेयर हेरा फेरी थी और अंकुश से कुछ नगद राशि प्राप्त की और फिर उसे रोकने में मदद की ।इस प्रवास के दौरान होटल में ठहरे अंकुर दत्ता ने अलग-अलग तारीखों को 10 लाख सात लाख और 2000000 रुपए के तीन चेक दिए थे, लेकिन वे सभी बाउंस हो गए. यह सब होने के बाद भी प्रेम प्रकाश ने किसी को कुछ नहीं बताया. फिलहाल अब मामले की जांच शुरू हो गई