दिल्ली

युवा राष्ट्रीय जनता दल की दिल्ली इकाई का गठन

Arun Mishra
17 July 2022 1:02 PM IST
युवा राष्ट्रीय जनता दल की दिल्ली इकाई का गठन
x
युवा राष्ट्रीय जनता दल की दिल्ली इकाई का गठन कर दिया गया है।

नई दिल्ली : युवा राष्ट्रीय जनता दल की दिल्ली इकाई का गठन कर दिया गया है। राष्ट्रीय दल युवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश प्रभारी डॉ अमजद खान तमन्ना एडवोकेट की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इकाई गठित की गई है जिसमें Yuva Rashtriya Janata Dal, Ain Ahmed Siddiqui को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तथा विकास मोहन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इनके अलावा अनीता यादव, राकेश कुमार, सैयद अरशद निजामी सहित तीन उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। एम ए सोलंकी को प्रधान महासचिव और पीयूष राज को सचिव बनाया गया है। काशिफ इकबाल सिद्दीकी को राज्य का प्रवक्ता तथा कुनालदीप टेरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

श्रीकांत को संगठन सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया है। इसी के साथ सैयद वासिफ अली, मनोज भारद्वाज, मोहम्मद सरफराज, मनीत गुलाटी, शशि यादव, अमर देव दत्त, विजय कुमार सिंह, अत्ताउल्लाह खां, आस मोहम्मद, मोहम्मद गुफरान, लकी पांडे, मोहम्मद सलाम, नूरुद्दीन को प्रदेश सचिव बनाया गया है। इसके अलावा बहुत से लोगों को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। और अन्य लोगों को भी राष्ट्रीय जनता दल युवा की दिल्ली कमेटी में जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ अमजद एडवोकेट ने बताया कि नए लोगों को पार्टी से जोड़ा गया है और यह लोग कई वर्षों से समाज के दबे कुचले लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है तमाम लोग पार्टी को और ज्यादा सक्रिय करेंगे और वर्तमान हालात के तहत खासतौर से समाज में फैली आपसी वैमनस्यता नफरत को दूर करने का काम करेंगे और राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को मजबूत करेंगे।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story