दिल्ली

दिल्ली में 'फ्री' की राजनीति शुरु, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में होगा ये ऑफर, तो केजरीवाल ने दिया करारा जवाब

Sujeet Kumar Gupta
25 Dec 2019 7:04 PM IST
दिल्ली में फ्री की राजनीति शुरु, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में होगा ये ऑफर, तो केजरीवाल ने दिया करारा जवाब
x

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही हर पार्टीयां चुनाव तैयारी में लग गई है और अपनी चुनावी समीकरण बनाकर चुनाव मैदान में ताल ठोकने को तैयार नजर आ रही है,इ दौरान दिल्ली के वजीरपुर इलाके में कांग्रेस ने एक बड़ी जनसभा बुलाई. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.।

सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों को केवल 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है. हमारी सरकार अगर दिल्ली में आई तो 600 यूनिट फ्री बिजली देंगे. छोटी इंडस्ट्रीज के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. इन सबका जिक्र हमारे मेनिफेस्टो में होगा।

AAP सरकार ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5 साल पहले जिस विश्वास और ऐतिहासिक बहुमत के साथ दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनाई हमने सभी दिल्लीवासियों की उम्मीदों से ज्यादा काम किया है. आजादी के बाद से अब तक दिल्ली में जितना विकास काम नहीं हुआ उतना काम पिछले 5 साल में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली में किया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं. इसी बीच कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वे दिल्ली वासियों को 600 यूनिट तक फ्री बिजली देंगे. कांग्रेस के इस ऐलान पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे खुशी है कि दूसरी पार्टियों को भी आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार के अच्छे कामों को अपनाना पड़ रहा है. ये अच्छी बात है. कांग्रेस को पहले ये उन सभी राज्यों में लागू करना चाहिए जहां उनकी सरकार है. जैसे पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि. नहीं तो लोग समझ जाएंगे कि ये झूठा चुनावी जुमला है. अरविंद केजरीवाल ने आज तक की खबर को ट्वीट करते हुए यह बात कही।

Next Story