दिल्ली

युवा राजद उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी अमजद खान तमन्ना एडवोकेट का दिल्ली में भव्य स्वागत

Arun Mishra
24 Sept 2022 11:27 AM IST
युवा राजद उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी अमजद खान तमन्ना एडवोकेट का दिल्ली में भव्य स्वागत
x
राजद युवा नेता अमजद खान तमन्ना के स्वागत के साथ साथ अनीस सिद्दीकी को युवा राजद का दिल्ली प्रभारी भी मनोनीत किया गया।

नई दिल्ली : राजद युवा उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी अमजद खान तमन्ना एडवोकेट का दिल्ली में सभी समाजवादी विचारधारा वाले दलों के लोगों ने भव्य स्वागत किया। दिल्ली के ओखला जामिया नगर इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में राजद युवा नेता अमजद खान तमन्ना के स्वागत के साथ साथ अनीस सिद्दीकी को युवा राजद का दिल्ली प्रभारी भी मनोनीत किया गया। यह कार्यक्रम विभिन्न समाजवादी दलों से संबंध रखने वाले युवाओं द्वारा आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं समाजवादी युवा नेता राशिद हसन चौधरी ने कहा की वर्तमान समय में सभी समाजवादी विचारधाराओं वाले दलों से संबंध रखने वाले लोगों को मिलजुल कर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा की राजद युवा नेता अमजद खान तमन्ना एडवोकेट एक प्रतिष्ठित और सम्मानित एवं लोकप्रिय व्यक्ति हैं इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसे समाज के प्रतिष्ठित और सम्मानित लोगों का स्वागत जरूर किया जाना चाहिए।

प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से तशरीफ़ लाए युवा राजद नेता अमजद खान तमन्ना एडवोकेट ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जो युवाओं ने मुझे सम्मान दिया है मैं उसके लिए उनका आभारी हूं और वर्तमान समय सभी लोगों के मिलने का समय है और मिलजुल कर ही देश में फासिस्ट शक्तियों को पराजित किया जा सकता है।

अमजद खान तमन्ना ने कहा की यदि सभी समाजवादी विचारधारा के लोग एक साथ नहीं आए तो फासिस्ट ताकतें देश को भारी नुकसान पहुंचाएंगी और लोगों को धार्मिक रूप से बांट कर आपस में लड़ाएंगी। ऐसे समय में उन सभी लोगों की जिम्मेदारी है जो समझते हैं की एकता ही देश की मजबूती का आधार है उन्हें आपस में मिलजुल कर काम करना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शादाब, नूर आलम, मोहम्मद मिखाइल, कुनाल गुलाटी, विकास कुमार, आस मोहम्मद, फौजान और जावेद खान शामिल रहे।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story