दिल्ली

ये है वो 19 कांग्रेस विधायक जो अभी बैंगलोर में हैं, इस सूची को लेकर निकले महाराज घर से

Shiv Kumar Mishra
10 March 2020 10:47 AM IST
ये है वो 19 कांग्रेस विधायक जो अभी बैंगलोर में हैं, इस सूची को लेकर निकले महाराज घर से
x

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पर छाये काले बादल और काले हो गये है. अब सिंधिया अपने घर से निकल चुके है किसी को कोई पता नहीं है वो अपनी गाडी खुद ही ड्राइव कर रहे है ओ कानो में लीड लगा ली है उसके अनुसार आगे निकलते जा रहे है.

मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिताजी माधवराव सिंधिया की जयंती है. उन्होंने माधवराव सिंधिया की जयंती पर नमन किया, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने याद किया है. जयंती पर शिवराज सिंह चौहान ने नमन करते हुए सिंधिया को होली की भी शुभकामनाएं दी है.



ये 19 कांग्रेस विधायक हैं जो अभी बेंगलुरु में हैं. मेरे सूत्रों का कहना है कि 4-5 और लोग वहां शामिल हो सकते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद अपनी गाड़ी ड्राइव करते हुए अपने आवास से रवाना हुए है और कानों में एयर फोन लगाए हुए है जिससे दिशा निर्देश मिल रहे थे. उसी हिसाब से आगे बढ़ रहे है.





Next Story