दिल्ली

क्या आपको पता है कि वह कौन से देश है जहां मिलती है हाईएस्ट सैलेरी?? आप भी कमा सकते हैं लाखों!!

Anshika
2 Jun 2023 3:48 AM GMT
क्या आपको पता है कि वह कौन से देश है जहां मिलती है हाईएस्ट सैलेरी?? आप भी कमा सकते हैं लाखों!!
x
अगर आप भी विदेश में नौकरी करने और पाने की इच्छा रखते हैं तो दुनिया के कई मुल्कों ऐसे हैं जो काफी अच्छा पैसा कमाने का मौका देते हैं.

Highest Paying Jobs: अगर आप भी विदेश में नौकरी करने और पाने की इच्छा रखते हैं तो दुनिया के कई मुल्कों ऐसे हैं जो काफी अच्छा पैसा कमाने का मौका देते हैं.आप भी इन मुल्क में जाकर हाईएस्ट सैलेरी पा सकते हैं , तो पहले यहां देख लीजिए कि कौन से ऑप्शन आपके लिए बेहतर रहेंगे, जहां जाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

High Salary Providing Countries: आज की बढ़ती हुई जनरेशन देश की वजह विदेश में जाकर पैसा कमाने पर विश्वास रखती है. ऐसे में कोई जरूरी नहीं है कि हर देश आपके मन मुताबिक आपको पैसा दे ऐसे में आपको आज हम बताने जा रहे हैं कि वह कौन से देश है जो अपने कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी देता है। अगर आप का भी प्लान है कि आप किसी दूसरे देश में जाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है

लक्जमबर्ग

पश्चिमी यूरोप में स्थित एक छोटा सा देश है लक्जमबर्ग, यह देश अपने काम करने वालों को बढ़िया सैलरी देता है इन देशों में कर्मचारियों को औसतन 1 साल की सैलरी $65000 यानी कि तकरीबन 4800000 रुपए मिलती है

नीदरलैंड

यूरोप का एक और देश नीदरलैंड भी इस लिस्ट में आता है इसकी राजधानी एम्स्टर्डम है. इस शहर का नाम आपने जरूर सुना होगा.यह पूरी दुनिया में ग्लोबल सिटी के तौर पर जानी जाती है .यहां लोगों की औसतन सैलरी $54000 यानी कि 4000000 रुपए सालाना होती है

ऑस्ट्रेलिया

आज के समय में ऑस्ट्रेलिया के बारे में कौन नहीं जानता है और हर कोई एक बार ऑस्ट्रेलिया जाने की इच्छा जरूर रखता है यहां के समुद्री किनारे और जहरीले सांप हर जगह फेमस है यहां देश भारतीय युवाओं की पहली पसंद में से एक है. इस देश के कर्मचारियों की औसतन सालाना सैलरी $53000 यानी कि 3900000 रुपए होती है

नार्वे

यूं तो नार्वे अपने नैसर्गिक खूबसूरती और नजारों के लिए दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन यहां की एक और खासियत है कि ये देश अपने कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी देने के लिए जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक यहां एवरेज सालाना सैलरी 51 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये मिलती है.

ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया मध्य यूरोप के छोटी सी कंट्री है लेकिन क्वालिटी ऑफ लाइक और सिक्योरिटी के लिहाज से यह एक बढ़िया देश है यहां कर्मचारियों की सैलरी ज्यादा है इस देश में लोगों को सालाना लगभग 50 हजार डॉलर यानी कि करीब 36 लाख रुपये सैलरी मिलती है.

बेल्जियम

इसके बाद आता है यूरोप का ही एक देश बेल्जियम, जहां कर्मचारियों की सैलरी बहुत ज्यादा होती है. जानकारी के मुताबिक यहां के कर्मचारियों की औसतन सालाना सैलरी 52 हजार डॉलर यानी करीब 38 लाख रुपये होती है।

Next Story