दिल्ली

जामिया हिंसा: 6 आरोपियों को साकेत कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Sujeet Kumar Gupta
17 Dec 2019 5:57 PM IST
जामिया हिंसा: 6 आरोपियों को साकेत कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
x

दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर हुए 15 दिसंबर की रात को हुए बवाल में दिल्ली पुलिस ने 10 युवकों को गिरफ्तार किया था। जिसमें 6 आरोपियों को साकेत कोर्ट में पेश किया गया. बचाव पक्ष के वकीलों का दावा है कि आरोपियों को उनके बैकग्राउंड की वजह से हिरासत में लिया गया. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया कि क्या इनके खिलाफ पुराने आपराधिक मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा कि यहां ये पहले भी ऐसे उपद्रवी मामलों के आरोपी रह चुके हैं. कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Next Story