दिल्ली

केजरीवाल ने 100 नयी बसों को दिखायी हरी झंडी, बसों में लगें है अत्याधुनिक सिस्टम

Sujeet Kumar Gupta
26 Dec 2019 5:48 PM IST
केजरीवाल ने 100 नयी बसों को दिखायी हरी झंडी, बसों में लगें है अत्याधुनिक सिस्टम
x

नयी दिल्ली। दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन में गुरुवार को 100 और नई बसें जुड़ गई। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इन नई बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजघाट क्लस्टर बस डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री भी मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में 100 नयी बसों को हरी झंडी दिखाई। ये बसें अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है जैसे... दिव्यांगों के लिए हाईड्रोलिक लिफ्ट, जीपीएस ट्रैकर, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरों से युक्त हैं। इन उपकरणों के माध्यम से बसों में महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है।



केजरीवाल ने कहा, ''मैंने आज और 100 बसों को हरी झंडी दिखाई। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की सड़कों पर काफी नई बसें आ गई हैं। दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाना मेरा सपना है, ताकि यह प्रत्येक निवासी के लिए आरामदेह विकल्प बन सके।''




इसे मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि 100 नई बसों के सड़क पर आने से लोगों की यात्रा और आसान होगी। पिछले कुछ महीनों से दिल्ली की सड़कों पर कई बसें उतरी हैं। दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना मेरा सपना है ताकि यह हर नागरिक के लिए एक आरामदायक विकल्प बन जाए।

इससे पहले 28 नवंबर को 100 बसों को सीएम ने रवाना किया था। 100 बसें आने के बाद पिछले पांच माह में 429 बसें डीटीसी के बेड़े में शामिल हो चुकी हैं। इनसे दिल्ली की सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ होगी।

Next Story