दिल्ली

जानिए एमडीएच के मालिक की असली खबर, वायरल सच का खुलासा, देखिये क्या कहा धर्मपाल जी ने

Special Coverage News
7 Oct 2018 1:28 PM IST

सवेरे सवेरे सोशल मिडिया पर एक खबर वायरल हो गई कि एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया। परिवार वालों का फोन घनघना उठा लोग जानने को उत्सुक थे ये निधन कैसे हुआ? इसके बाद यह खबर बड़ी जोर शोर से चली और उसके कुछ देर बाद उनको खुद आकर कहना पड़ा कि में जीवित हूँ।

मसाला कंपनी एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन की खबर झूठी है। इस बात की पुष्टि खुद उनके परिवार वालों ने की है। उनके परिवार की तरफ एक वीडियो जारी किया गया है कि जिसमें धर्मपाल संदेश देते हुए कह रहे हैं कि वे एकदम स्वस्थ्य है।


रविवार को उनकी निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिवार की तरफ एक वीडियो जारी कर इस खबर को गलत साबित किया गया। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि वह गुलाटी के साथ खाना खा रहे थे तब उनके पास उनके निधन से जुड़ा फोन आया। उन्होंने बताया कि गुलाटी ने इस अफवाह को बहुत गंभीरता से नहीं लिया और कहा, 'ऐसी अफवाह आती रहती है। मेरी उम्र और लंबी हो गई।


भारत में मसालों का लोकप्रिय ब्रांड है और गुलाटी पिछले कई सालों से विज्ञापनों में कंपनी के प्रतिष्ठित चेहरा बने हुए हैं। 'महाशय जी' के नाम से प्रसिद्ध धर्मपाल गुलाटी का जन्म साल 1919 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। उनका परिवार बंटवारे के बाद दिल्ली आ गया।

Next Story