
दिल्ली
LIVE : दिल्ली के विजय चौक पर शुरू हुआ बीटिंग रिट्रीट समारोह
Sujeet Kumar Gupta
29 Jan 2020 5:27 PM IST

x
बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है। इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस के पश्चात हर वर्ष 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानि सीडीएस भी मौजूद है।
Tagsदिल्ली के विजय चौक पर शु�दिल्ली के विजय चौकबीटिंग रिट्रीट सेरेमनीदिल्ली न्यूजदिल्लीराष्ट्रपतिबीटिंग रिट्रीट सेरेमनी �बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी �पीएम नरेन्द्र मोदीमोदी राजपथ परBeating Retreat Ceremony started at Vijay ChowkDelhiVijay ChowkBeating Retreat CeremonyDelhi NewsPresidentPresident at Beating Retreat CeremonyPM Modi at Beating Retreat CeremonyPM Narendra ModiModi at Rajpath
Next Story