
दिल्ली
Breaking News प्रगति मैदान, मंडी हाउस समेत कई मेट्रो स्टेशन बंद
Sujeet Kumar Gupta
26 Jan 2020 5:41 PM IST

x
सुरक्षा के मध्यनजर रखते हुए दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर प्रवेश और निकाश बंद कर दी गई है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए खान मार्केट, प्रगति मैदान(सुप्रीम कोर्ट), मंडी हाउस, उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है
हालांकि मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय पर इंटरचेंज की सुविधा खुली रहेगी. मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों पर यात्री मेट्रो ट्रेन बदल सकेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर ये सूचना दी है।
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 26, 2020
Entry & exit gates of Khan Market, Supreme Court and Mandi House have been closed.
Interchange facility will be open at Mandi House.
Next Story