दिल्ली

MCD चुनाव के लिए 'आप' ने जारी किया घोषणा पत्र, CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी ये 10 गारंटी

Arun Mishra
11 Nov 2022 7:34 AM GMT
MCD चुनाव के लिए आप ने जारी किया घोषणा पत्र, CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी ये 10 गारंटी
x
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए 10 गारंटी दी हैं.

AAP Manifesto MCD Elections: दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एमसीडी चुनाव 2022 (MCD Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र (AAP Manifesto) आज (शुक्रवार को) जारी कर दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए 10 गारंटी दी हैं. एमसीडी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को साफ करेंगे. पार्किंग की समस्या को खत्म करेंगे. आवारा जानवरों का समाधान करेंगे. बेहतर सड़कें-गलियां होंगी. दिल्ली में शिक्षा-स्वास्थ्य बेहतर करेंगे. दिल्ली में सुंदर पार्क बनाए जाएंगे. एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलेगा. व्यापारियों को समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

दिल्ली के लिए आप की 10 गारंटी

पहली गारंटी- दिल्ली को सुंदर बनाएंगे. कूड़ा, कूड़े के पहाड़ को हटाएंगे. दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे.

दूसरी गारंटी- ये 16 नए पहाड़ बनाने की फिराक में हैं. हम नया कूड़े का पहाड़ नही बनने देंगे. हम कूड़े के निस्तारण के लिए लंदन, पेरिस टोक्यो से एक्सपर्ट बुलाएंगे.

तीसरी गारंटी- एमसीडी में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, नए बिल्डिंग बनाने के लिए नक्शा पास करेंगे. छोटे-मोटे उल्लंघन पर छोटी मोटी फीस तय करेंगे, उगाही बंद करेंगे.

चौथी गारंटी- पार्किंग की व्यवस्था दिल्ली में करेंगे. आवारा पशुओं से निजात दिलाएंगे.

पांचवी गारंटी- नगर निगम की सड़कें और गलियां ठीक करवाएंगे.

छठी गारंटी- नगर निगम के अस्पताल और स्कूल ठीक करवाएंगे.

सातवीं गारंटी- दिल्ली को साफ-सुथरे पार्कों की नगरी बनाया जाएगा.

आठवीं गारंटी- कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. वक्त पर सैलरी मिलेगी.

नौंवी गारंटी- व्यापारी दुखी हैं. लाइसेंस की प्रक्रिया ऑनलाइन करेंगे. आसान बनाएंगे. कन्वर्जन फीस वाली प्रथा को खत्म करेंगे. उनकी हर समस्या को खत्म करेंगे.

दसवीं गारंटी- रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे. लाइसेंस दिया जाएगा. वसूली की प्रथा खत्म करेंगे.

Next Story