दिल्ली

दिल्ली में कोरोना से 35 लोगों की हुए मौत, सामने आए 13 हजार से ज्यादा मामले

Sakshi
19 Jan 2022 5:58 PM GMT
दिल्ली में कोरोना से 35 लोगों की हुए मौत, सामने आए 13 हजार से ज्यादा मामले
x
24 घंटे के दौरान दिल्ली में 13785 नए मामले सामने आए और 35 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी में अब कोरोना के 75282 सक्रिय मरीज हैं।

राजधानी दिल्ली में अब कोरोना का कहर कम होने लगा है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 13785 नए मामले सामने आए और 35 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी में अब कोरोना के 75282 सक्रिय मरीज हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को कोरोना के 13785 नए मामले सामने आए थे जबकि 16580 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अबतक 17,47,966 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 16,47,224 मरीज ठीक हो गए हैं। बता दें कि दिल्ली में अबतक 25,460 कोरोना पॉजिटिव मरीज दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.46 फीसदी हो गया है।

सक्रिय मरीज की संख्या 75282 हुई

स्वाथ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज घटकर 75282 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 58501 मरीज, कोविड केयर सेंटर में 358 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 14 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2224 मरीज भर्ती हैं।

Next Story