दिल्ली

दिल्ली में मरीजों की संख्या में कमी लेकिन मौतों की संख्या बढ़ी, सरकारें पीठ थपथपाने में मस्त

Shiv Kumar Mishra
13 May 2021 10:48 AM GMT
दिल्ली में मरीजों की संख्या में कमी लेकिन मौतों की संख्या बढ़ी, सरकारें पीठ थपथपाने में मस्त
x

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रोजाना मिलने वाले नए कोरोना संक्रमित मरीजों (Daily Corona Patient) का आंकड़ा लगातार घटता जा रहा है. लेकिन चिंता की बात ये है कि मौत के आंकड़े में वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां 10,489 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 308 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

एक दिन में 15,189 मरीज हुए ठीक

इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को दिल्ली में 13,287 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. जबकि एक दिन में 300 मरीजों की मौत हो गई थी. हालांकि राहत की बात ये रही की नए मरीजों से ज्यादा रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या लगातार ज्यादा चल रही है. आज भी 15,189 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. जबकि एक दिन पहले 14,071 मरीजों ने कोरोना को हराया था.

77 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस

हालांकि अभी भी दिल्ली में 77,717 कोरोना के एक्टिव केस हैं. ये सभी मरीज अस्पताल या होम आइसोलेशन में रहकी अपना इलाज करा रहे हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इस वक्त दिल्ली में 56,852 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कुल 13,72,475 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसमें से 12,74,140 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 20,618 मरीज अभी तक अपनी जान गवां चुके हैं.

Next Story