दिल्ली

कोरोना से लड़ने के लिए राहुल गांधी ने दिए सुझाव, सिर्फ लॉकडाउन से नहीं बनेगी बात

Shiv Kumar Mishra
16 April 2020 8:28 AM GMT
कोरोना से लड़ने के लिए राहुल गांधी ने दिए सुझाव, सिर्फ लॉकडाउन से नहीं बनेगी बात
x

देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच विपक्ष की ओर से लगातार आवाज़ उठाई जा रही है कि सरकार को गरीबों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान करना चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दोपहर कोरोना वायरस के मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करी.

ये प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंं राहुल गांधी ने कोरोना के खिलाफ तैयारियों को लेकर सरकार को कुछ सुझाव दिए. उन्होंने जूम ऐप के जरिए ऑनलाइन तरीके से इस पीसी को संबोधित किया. राहुल ने कहा कि कोरोना को लेकर हालात बेहद खराब हैं और इसके खिलाफ सभी पार्टियों को मिलकर लड़ना होगा.

उनके मुताबिक, मौजूदा हालात में सबको साथ मिलकर रहने की जरूरत है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार टेस्टिंग ही है और इसी के जरिए कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकती है. लॉकडाउन तो महज कोरोना के खिलाफ खुद को तैयार करने का मौका है. देश में रैंडम टेस्टिंग की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है.

Next Story