दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के LG को बड़ा झटका, DERC चेयरमैन नियुक्ति पर एलजी और केंद्र सरकार से भी मांगा जबाब

Shiv Kumar Mishra
4 July 2023 11:58 AM IST
सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के LG को बड़ा झटका, DERC चेयरमैन नियुक्ति पर एलजी और केंद्र सरकार से भी मांगा जबाब
x
DERC चेयरमैन जस्टिस उमेश कुमार फिलहाल शपथ नहीं लेंगे

नई दिल्ली: दिल्ली में दिल्ली सरकार और लेफ्टिनेंट जनरल यानी एलजी की लड़ाई कम होती प्रतीत नहीं हो रही है। दिल्ली के एलजी ने अभी जल्द में है DERC के चेयरमैन जस्टिस उमेश कुमार की नियुक्ति की थी। इस नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के LG को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने नए DERC के चेयरमैन जस्टिस उमेश कुमार की शपथ पर रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया है। नए DERC चेयरमैन जस्टिस उमेश कुमार के शपथ ग्रहण को फ़िलहाल टल गया है। सुप्रीम कोर्ट ने शपथ ग्रहण पर रोक लगाते हुए एलजी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

इस मामले में 11 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। उपराज्यपाल ने DERC के चेयरमैन जस्टिस उमेश कुमार को चुना था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी जबाब मांगा है। फिलहाल नए DERC चेयरमैन जस्टिस उमेश कुमार का मामला अगली सुनवाई तक ठंडे बस्ते में चला गया है।

Next Story