दिल्ली

16 साल की साक्षी को चाकू से मारने वाले साहिल का दिल्ली पुलिस कराएगी साइको एनालिसिस टेस्ट

Anshika
31 May 2023 6:02 PM IST
16 साल की साक्षी को चाकू से मारने वाले साहिल का दिल्ली पुलिस कराएगी साइको एनालिसिस टेस्ट
x
साइको एनालिसिस टेस्ट (Psychoanalysis Test) के जरिये साहिल के दिमाग, उसके रहन-सहन, उसकी दिनचर्या उसकी हॉबीज का लेखा जोखा इकट्ठा किया जाएगा. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हत्याकांड की परतें खोलनी की कोशिश कर रही है.

साइको एनालिसिस टेस्ट (Psychoanalysis Test) के जरिये साहिल के दिमाग, उसके रहन-सहन, उसकी दिनचर्या उसकी हॉबीज का लेखा जोखा इकट्ठा किया जाएगा. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हत्याकांड की परतें खोलनी की कोशिश कर रही है. दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार 28 मई को एक सिरफिरे आशिक साहिल ने नाबालिग लड़की को सरेआम 20 बार चाकू से गोदकर बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद उसने उसके सर की हड्डी भी पत्थर से तोड़ दी थी जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस उसके साइको एनालिसिस टेस्ट कराएगी इसके जरिए साहिल के दिमाग उसके रहन-सहन, उसकी दिनचर्या ,उसकी हॉबीज का लेखा जोखा इकट्ठा किया जाएगा. दिल्ली पुलिस हत्याकांड की परतें खोलनी की कोशिश कर रही है.

इस बीच दिल्ली मर्डर केस की जांच 6 किरदारों के इर्द-गिर्द घूम रही है. यह टेस्ट करीब 3 घंटे चलता है.इस टेस्ट में 4 से पांच मनोचिकित्सक साहिल से उसके परिवार, उसके दोस्तों उसकी लाइफस्टाइल उसके शौक पंसद नापसंद सब के बारे में जानकारी लेंगे. आपको बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड में भी आफताब का PAT टेस्ट करवाया गया था. यह टेस्ट सीबीआई और FSL रोहणी दोनों जगह होता है. अब आगे यह देखना है कि साहिल का यह टेस्ट कहां कराया जाएगा दिल्ली पुलिस समय पर इस मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी इसलिए यह टेस्ट सपोर्टिंग सबूतों के मद्देनजर काफी जरूरी है कि आखिर क़ातिल की मनोस्थिति क्या थी. आपको बता दें कि साक्षी को मारने के बाद साहिल वहां से फरार हो गया था बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने उसको पकड़ा तो उसने अपने बयान में कहा कि साक्षी अपने पूर्व प्रेमी के पास वापस जाना चाहती थी जो उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं था इस वजह से उसने गुस्से में आकर साक्षी को मार डाला.

Next Story