दिल्ली

मनरेगा बचाओ.... ग्रामीण भारत बचाओ, 25 अप्रैल को जंतरमंतर चलो...

Shiv Kumar Mishra
17 April 2023 6:08 AM GMT
मनरेगा बचाओ.... ग्रामीण भारत बचाओ, 25 अप्रैल को जंतरमंतर चलो...
x

नई दिल्ली : वर्तमान सरकार(मोदी सरकार) मनरेगा योजना को चरणबद्ध तरीके से साजिशन खत्म करने की कोशिश कर रही है। जिस मनरेगा योजना की शुरुआत 2005 मे कांग्रेस सरकार ने कर के , ग्रामीण भारत के असंगठित कामगार परिवार के व्यस्क सदस्यों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष मे 100 दिनों की रोजगार गारंटी दी। यह जानकारी राष्ट्रीय सम्यवक, केकेसी प्रबल प्रताप शाही ने दी है।

आज औसत 25-30 दिनों का रोजगार दिया जा रहा है, करोड़ों जॉब कार्ड धारकों का भुगतान बकाया है, क्योंकि मोदी सरकार ने मनरेगा के बजट मे अभूतपूर्व कटौती कर दी है ।

2020-21 के कोरोना काल मे मोदी सरकार की गलत तरीक़े से लगाऐ गये लाकडाउन के कारण देश के महानगरों से करोड़ों असंगठित कामगार विस्थापित होकर गांव आए, तो यहीं मनरेगा योजना इन करोड़ों कामगारों के आजिविका का एकमात्र साधन बनी, जिस मनरेगा योजना का नरेंद्र मोदी ने संसद मे कांग्रेस की विफलताओं का पुतला बताकर उपहास उड़ाए था। वही मनरेगा योजना 2020-21 मे ग्रामीण भारत के अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित हुई। जहाँ मोदी सरकार अपने कुछ चंद मित्र कॉरपोरेट घरानों को प्रति वर्ष 2-2.5 लाख करोड़ रुपये का बेल -आउट प्लान के अंतर्गत लोन को बट्टा खाते मे डाल कर फायदा पहुंचा रही है

वहीँ मोदी सरकार ने 15 करोड़ मनरेगा कामगारों परिवारों के लिए बजट मे कुछ हजार करोड़ रुपए आंवटित किया। यह मनरेगा के करोड़ों कामगारों एव ग्रामीण भारत के साथ उपहास है। अखिल भारतीयअसंगठित कामगार एव कर्मचारी कांग्रेस(केकेसी)देश भर के मनरेगा कामगार अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले क्रांतिकारी कार्यकत्ताओं एव मनरेगा कामगारों से आह्वान करती है कि मनरेगा योजना को बचाने हेतु 25 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे जंतर मंतर, नयी दिल्ली मे एकदिवसीय धरना प्रदर्शन मे भाग लेने के लिए भारी संख्या में पहुंचे।

Next Story