

दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिकम पारा गरम है। आईएएस अफसरों की हड़ताल को लेकर उपराज्यपाल सचिवालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 7वे दिन भी धरना जारी है। उपराज्यपाल और केजरीवाल के बीच चल रहे गतिरोध के बीच आज शाम आप नेता प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग का घेराव करने इकट्ठे हो गए हैं।
धरने पर बैठे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट मंत्रियों के समर्थन में अब महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना भी आ गई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनबीटी से खास बातचीत में कहा कि सरकार, सरकार होती है चाहे वह किसी भी पार्टी की हो। लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक चुनी हुई सरकार को पूरा अधिकार होना चाहिए, नहीं तो लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
राउत ने आगे कहा कि शिवसेना का भले ही अरविंद केजरीवाल या उनकी पार्टी से मतभेद हो सकता है लेकिन वह एक चुनी हुई सरकार के प्रतिनिधि हैं और भारी बहुमत से जीतकर आए हैं। संजय राउत ने आगे कहा कि कहा कि अगर देश को नौकरशाह चलाने लगे तो लोकतंत्र ही खत्म हो जाएगा। संजय राउत ने कहा कि अधिकारियों को कोई चुनाव नहीं लड़ना होता है, हम चुनाव लड़ते हैं और हमें जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना होता है। उन्होंने कहा कि इसलिए मेरी पार्टी चुनी हुई सरकार के साथ है।
दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी के नेता और सैंकड़ो कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने निकले हैं। कार्यकर्ताओं के हुजूम को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस ने पीएम आवास लोक कल्याण मार्ग के आसपास धारा 144 लागू कर दी है। इसका मतलब यह हुआ कि वहां एक चार साथ से ज्याद लोग जुट नहीं सकते।
इस मार्च को लेकर एतिहातन दिल्ली मेट्रो ने चार स्टेशनों को बंद कर दिया है। इन चार स्टेशनों में उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, जनपथ और केंद्रीय सचिवालय के निकास द्वार बंद रहेंगे।
Visuals of AAP members & supporters at Parliament Street. They were marching towards PM residence to support Delhi CM's demand that Delhi Lt Governor end strike by bureaucrats. Delhi DCP says 'They've been contained at Parliament street & are being told they can't go any further' pic.twitter.com/CftpRdA71J
— ANI (@ANI) June 17, 2018