दिल्ली

दिल्ली में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने 3 साथियों को मारी गोली, तीनों की मौत

Arun Mishra
18 July 2022 6:13 PM IST
दिल्ली में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने 3 साथियों को मारी गोली, तीनों की मौत
x
घटना रोहिणी स्थित हैदरपुर प्लांट की है. ये सभी जवान इसी प्लांट में तैनात थे.

नई दिल्ली : बीते कुछ समय से सेना और पुलिस के जवानों के बीच आपसी गोलीबारी की घटना लगातार सामने आ रही है. इसी क्रम में एक और मामला सामने आया है. ताजा घटना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की है, जहां सिक्किम पुलिस (Sikkim Police) के एक जवान ने अपने तीन साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस घटना में तीनों जवानों की मौत हो गई.

घटना रोहिणी स्थित हैदरपुर प्लांट की है. ये सभी जवान इसी प्लांट में तैनात थे. जानकारी मिली है कि घटना सोमवार दोपहर के करीब 3 बजे की है. घटना को अंजाम देने का आरोप लांस नायक प्रवीण राय पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि यह गोलीकांड आपसी झगड़े की वजह से हुआ. जिन लोगों की जान गई है उनका नाम पिंटो नामग्याल भूटिया (Pinto Namgyal Bhutia), धनहांग सुब्बा (Dhanhang Subba) और इंद्र लाल छेत्री (Indra Lal Chhetri) है. पिंटो नामग्याल भूटिया आरोपी के बैच का ही जवान था. वहीं बाकी दोनों जवान 2013 बैच के थे. इनमें से पिंटो और इंद्र लाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं धनहांग सुब्बा को घायल हालत में हॉस्पिटल लेकर जाया गया था, रास्ते में उनकी मौत हुई.



Next Story