दिल्ली

Summer Hair Care: अगर आपको भी चाहिए बालों में शाइन और सॉफ्टनेस, तो लगाए गुलाब जल इस तरह

Anshika
16 May 2023 3:43 PM GMT
Summer Hair Care: अगर आपको भी चाहिए बालों में शाइन और सॉफ्टनेस, तो लगाए गुलाब जल इस तरह
x

Hair Care Tips: आज हम आपको एक ऐसा गुलाब जल का हेयर मास्क बताने जा रहे हैं जो आपके बालों में चमक तो लाएगा ही साथ में आपके बालों को बेहद सॉफ्ट भी बना देगा। गुलाब जल के इस हेयर मास्क को एलोवेरा में डालकर तैयार किया जाता है और इससे आपके बाल काफी हाइड्रेटेड भी बनते हैं। यह आपके बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाएगा

How To Make Rose Water Hair Mask: जैसा कि पता है कि गर्मियां आ गई है और अब हर राज्य में बेहद गर्मी का माहौल भी चल रहा है। ऐसे में गर्मियों में पसीना, धूल मिट्टी प्रदूषण होना एक आम बात है, यह पसीना, धूल मिट्टी और प्रदूषण हमारे बालों में भी असर डालती है, इसके वजह से हमारे बाल रूखे और चिपचिपे पर हो जाते हैं। ऐसे में बालों में गुलाब जल का लगाना लाभकारी साबित हो सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए गुलाब जल का हेयर मास्क लेकर आए हैं जो आपके बालों को शाइनी और हेल्थी बना देगा। यह हेयर मास्क एलोवेरा गुलाब जल डालकर तैयार किया जाता है. इस हेयर मास्क को लगाने से आपके बाल हाइड्रेटिड बने रहते हैं. इसके साथ इससे आपके बाल सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचे रहते हैं. इसलिए अगर आप गर्मियों में बालों में इस हेयर मास्क को अप्लाई करते हैं तो इससे आपके बाल नेचुरली तौर पर कोमल और चमकदार बनते हैं. इतना ही नहीं इससे आपके बालों को मजबूती भी प्रदान होती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Rose Water Hair Mask) गुलाब जल हेयर मास्क कैसे बनाएं.....

गुलाब जल हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

गुलाब जल 5 चम्मच

एलोवेरा जेल 2-3 चम्मच

गुलाब जल हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Rose Water Hair Mask)

गुलाब जल हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.

फिर आप इसमें 5 चम्मच गुलाब जल में 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल डालें.

इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूद मिक्चर बना लें.

अब आपका गुलाब जल हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

गुलाब जल हेयर मास्क कैसे अप्लाई करें? (How To Use Rose Water Hair Mask)

गुलाब जल हेयर मास्क को लेकर आप अपने बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं.

फिर आप इस मास्क करीब 2 घंटों तक बालों में ऐसे ही लगा छोड़ दें.

इसके बाद आप एक सल्फेट फ्री शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें.

इससे आपके बाल गर्मी में हाइड्रेट बने रहेंगे.

इसके साथ ही इससे आपको सॉफ्ट और शाइनी बाल प्राप्त होते हैं.

Next Story