दिल्ली

जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया ब्रेक, गुरुवार तक यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश

Arun Mishra
20 April 2022 6:16 AM GMT
जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया ब्रेक, गुरुवार तक यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश
x

नई दिल्ली : हिंसा के बाद सामान्य होते हालात के बीच आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) की तरफ से जहांगीरपुरी में MCD की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल यानी गुरुवार को सुनवाई करेगा.

कल यानि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा. बता दें कि बुलडोजर पर ब्रेक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई है. CJI एन वी रमना से मामले पर सुनवाई का आग्रह किया गया है. दुष्यंत दवे ने CJI को जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने की मांग की है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब आगे क्या?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब एमसीडी का बुलडोजर अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण के खिलाफ नहीं चल पाएगा. कोर्ट ने जहांगीरपुरी में यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया. यानी ये कार्रवाई जारी रहेगी, या रोक लगेगी, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अब बुधवार को सुनवाई करेगा.

Next Story