दिल्ली

फर्जी पत्रकारों के जेल भेजने की खबर निकली झूंठी

Shiv Kumar Mishra
2 July 2020 7:49 PM IST
फर्जी पत्रकारों के जेल भेजने की खबर निकली झूंठी
x

एक व्हाट्सएप मैसेज में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के कथित वक्तव्य के हवाले से कहा जा रहा है कि फर्जी पत्रकार जेल जाएंगे.

#PIBFactCheck: ऐसा वक्तव्य केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कभी नहीं दिया ना ही ऐसा कोई प्रस्ताव मंत्रालय के सामने है इसकी जानकारी पीआईबी द्वारा दी गई. इस तरह का वाट्सअप मेसेज काफी समय से चल रहा है. इसका अब खंडन हो गया है.

कुछ पत्रकार लोग ही खुद इसको वायरल करते है और समाज एक वायरस फैलाते है. ऐसा क्यों करते है ये आज तक पता नहीं.

देखिये क्या था मेसेज





Next Story