दिल्ली

साल के अंतिम दिन राजीव चौक सहित ये चार मेट्रो स्टेशन हो सकते हैं बंद,ये है वजह

Sujeet Kumar Gupta
29 Dec 2019 11:03 AM IST
साल के अंतिम दिन राजीव चौक सहित ये चार मेट्रो स्टेशन हो सकते हैं बंद,ये है वजह
x

दिल्ली। दिल्ली में रहने वाले उन लोगों के लिए यह बहुत जरूरी सूचना है जो नए साल का जश्न मनाने के लिए कनॉट प्लेस में आते हैं। यदि ये लोग मेट्रो के जरिए यहां आते हैं तो इस बार उन्हें किसी दूसरे साधन का इस्तेमाल करना होगा। हो सकता है कि रात नौ बजे के बाद राजीव चौक और उसके आसपास के चार मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए जाएं।

नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली एनसीआर के लोग कनॉट प्लेस में पहुंचते हैं। इस वजह से यहां भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस में आने जाने वालों के लिए विशेष एडवायजरी जारी करती है।बिना पास वाले वाहनों को कनॉट प्लेस में एंट्री नहीं दी जाती।

इसके बावजूद मेट्रो के जरिए यहां पर भारी संख्या में युवा पहुंचते हैं। यह भी देखा गया है कि बहुत से युवा शराब के नशे में हुड़दंग करते हैं। इससे यातायात सिस्टम बिगड़ता है। पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है।

नववर्ष के जश्न में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क है। डीसीपी ने इसके लिए दिल्ली मेट्रो को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि 31 दिसंबर की रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए जाएं। कुछ दूसरे मेट्रो स्टेशनों की सेवाओं में भी बदलाव किया जाए, ये भी संभव है। आवश्यकता पड़ने पर बाराखंबा, जनपथ और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन को भी बंद किया जा सकता है।





Next Story