
दिल्ली
अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास चलती गाड़ी में आग लगी, 3 लोगों की मौत
Special Coverage News
10 March 2019 8:38 PM IST

x
बाप और बेटा बाहर कूद गए जिससे वो जान बचाने में कामयाब हो गए। ये लोग अक्षरधाम घूमने आए थे।
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास एक सीएनजी कार में भयानक आग लग गई। कार में मौजद दो बच्चे और उनकी माँ बुरी तरह झुलसे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बाप और बेटा बाहर कूद गए जिससे वो जान बचाने में कामयाब हो गए। ये लोग अक्षरधाम घूमने आए थे।
वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एक एडवाइजरी जारी करते हुए ट्वीट किया है कि विकाश मार्ग से अक्षरधाम रेलवे फ्लाईओवर उतरते ही एक कार में आग लगने के कारण यातायात बाधित है।पुस्ता रोड के प्रयोग से बचे. मदर डेयरी जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करे।
दिल्ली में अक्षरधाम के पास चलती कार में आग लगने से दो बच्चों और महिला की मौत। pic.twitter.com/rvkkh370NV
— Jitender Sharma (@capt_ivane) March 10, 2019
Next Story