दिल्ली

भारत में लॉकडाउन का आज छठा दिन, 1100 से ज्यादा हुए मरीज 29 की मौत

Shiv Kumar Mishra
30 March 2020 8:02 AM GMT
भारत में लॉकडाउन का आज छठा दिन, 1100 से ज्यादा हुए मरीज 29 की मौत
x
ट्रंप ने कोरोना संकट से अमेरिका को बाहर निकालने के लिए 2.2 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज भी जारी किया है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत समेत दुनियाभर में तांडव मचा रहा है. दुनियाभर में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकी 7 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं. इधर, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1071 हो गई है. कोरोना से देश में 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

LIVE UPDATES

- दिल्ली के RML अस्पताल के कुछ नर्सों और डॉक्टरों को क्वारंटाइन में भेजा गया है. उनमें कोरोना के लक्षण सामने आए हैं.

- गुजरात में अब तक कोरोना के 69 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 2 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 6 की मौत हो चुकी है.

- देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1071 हो गई है. जिनमें से 100 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

- यूपी के नोएडा में बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. नोएडा में स्वास्थ्य सुविधाओं और हालात की समीक्षा करने खुद सीएम योगी आज नोएडा आएंगे.

- पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, कलिंपोंग की रहने वाली महिला नॉर्थ बंगाल हॉस्पिटल में भर्ती थी.

- लॉकडाउन का आज छठा दिन है. केंद्र सरकार ने राज्यों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं. लॉकडाउन तोड़ने वालों को 14 दिन क्वारंटाइन में भेजा जाएगा.

- पलायन कर रहे लोगों से दिल्ली के सीएम केजरीवाल की फिर अपील. सीएम ने कहा- जो जहां है वहीं रहे सरकार हर मदद को तैयार है.

Next Story