Begin typing your search...

कार में चाहिए ADAS वाली सेफ्टी फीचर,तो आज ही घर लाएं ये 3 कार, आपके बजट में देंगी खूब मजा

आजकल वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों की लुक पर तो ध्यान देते ही हैं। साथ ही उनकी सेफ्टी पर भी काफी ध्यान देते हैं।

कार में चाहिए ADAS वाली सेफ्टी फीचर,तो आज ही घर लाएं ये 3 कार, आपके बजट में देंगी खूब मजा
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

आजकल वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों की लुक पर तो ध्यान देते ही हैं। साथ ही उनकी सेफ्टी पर भी काफी ध्यान देते हैं। अब आपको कई कारों में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) देखने को मिल जाएगा।

जो किसी कार की सेफ्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हालांकि इस फीचर के साथ आने वाली कार की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको इस फीचर के साथ आने वाली तीन सबसे सस्ती कारों के बारे में बताएंगे। जिससे अगर आप बेहतर सेफ्टी के साथ आने वाली कार को खरीदने की सोचेंगे। तो आपको काफी मदद मिलेगी।

कंपनी की प्रीमियम सेडान होंडा सिटी फेसलिफ्ट (Honda City Facelift) ADAS फीचर के साथ आती है। इसके V वेरिएंट और इससे ऊपर के वेरिएंट्स में आपको यह फीचर मिलता है।

आपको बता दें की V वेरिएंट इस कार का सेकंड बेस वेरिएंट है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.37 लाख रुपये है। इसमें रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, ऑटो हाई बीम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे कई फीचर्स कंपनी उपलब्ध कराती है।

कंपनी ने अपनी न्यू-जेन वरना को देश के कार बाजार में उतार दिया है। कंपनी इसके SX (O) वेरिएंट में ADAS फीचर ऑफर कर रही है। इसकी एक्सशोरूम कीमत देश के मार्केट में 15.99 लाख रुपये रखी गई है।

इसमें लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स कंपनी उपलब्ध कराती है।

MG Astor Savvy वेरिएंट की डिटेल्स

MG Astor के टॉप Savvy वेरिएंट में कंपनी ADAS फीचर ऑफर कर रही है। इसकी बाजार में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत देश के मार्केट में 16.79 लाख रुपये रखी गई है। इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स कंपनी उपलब्ध कराती है

Mahindra XUV 700 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है। ADAS तकनीक AX7 और AX7L वेरिएंट में पेश की गई है।

क्रूज नियंत्रण, लेन प्रस्थान चेतावनी, लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड टक्कर चेतावनी, स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग, हाई-बीम असिस्ट और ट्रैफिक साइन पहचान शामिल हैं। ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल टॉप-स्पेक AX7 L वैरिएंट के लिए विशिष्ट हैं।

सूची में एक और MG MG Gloster है। ADAS प्राप्त करने वाली MG Gloster भारत की पहली मास-मार्केट कार थी।

ADAS सूट ग्लॉस्टर में स्वचालित पार्किंग सहायता, अनुकूली क्रूज नियंत्रण, स्वचालित आपातकालीन ब्रेक, आगे की टक्कर की चेतावनी, लेन प्रस्थान चेतावनी आदि शामिल हैं।

Smriti Nigam
Next Story
Share it