दिल्ली

अग्निपथ योजना को लेकर UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने कही ये बड़ी बात

Shiv Kumar Mishra
17 Jun 2022 9:39 AM GMT
अग्निपथ योजना को लेकर UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने कही ये बड़ी बात
x

देश में अग्निवीर योजना को लेकर मचे वबाल पर यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा ने कहा कि आपका विरोध करना जायज है लेकिन तोडफोड मत करिए। ये आपके टेक्स के जरिए खरीदी गई आपकी संपदा है।

श्रुति शर्मा ने कहा है कि यदि आप सरकार की "अग्निपथ योजना" से असहमत होकर विरोध कर रहे हैं तो यह आपका संवैधानिक अधिकार है। आप देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कीजिए। पर यदि आप विरोध के नाम पर आगजनी,तोड़फोड़,पत्थरबाजी कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहे हैं तो आप अनुशासित भारतीय सेना में भर्ती के लायक नहीं हैं।

अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे देश में युवा सड़कों पर हैं ये वही युवा है जो कल तक गाँवों के पगडंडियों पर मैदानों में पसीना बहा रहे थे कि वो देशसेवा हेतु फ़ौज में भर्ती होगें पर सरकार की ग़लत फ़ैसले से उन सभी अब रोष है सरकार को अपने 4 साल वाली संविदा भर्ती योजना वापस लेना चाहिए।

अब बिगड़े माहौल को देखते हुए बिना देरी किए केंद्र सरकार अपना फैसला वापस ले। सालों से सेना भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने का इंतज़ार कर रहे नौजवानों को #AgnipathScheme का झुनझुना मत पकड़ाइए. इस स्थिति को आप ही नियंत्रित कर सकते हैं।

Next Story