दिल्ली

एसपी ने लौटाए मोबाइल तो लोगों के खिल उठे चेहरे

Shiv Kumar Mishra
8 Jun 2021 2:23 PM GMT
एसपी ने लौटाए मोबाइल तो लोगों के खिल उठे चेहरे
x
लाखों की कीमत के 32 कीमती मोबाइल पुलिस ने लोगो को वापस किये

फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के दिशा निर्देशन में खोए हुए मोबाइल फोन बरामदगी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला सर्विलांस प्रभारी ने सर्विलांस की मदद से विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोये लगभग 32 मोबाइल सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस करके बरामद कर पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एसपी सतपाल अंतिल ने उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया। अपने गुमशुदा मोबाइल को पुनः प्राप्त करने वालों में अमरेन्द्र सिंह ललौली, शिवप्रकाश चक हारन (बिन्दकी), सूरज मतीनपुर, शशांक आनन्द वीआईपी रोड (फतेहपुर), अवधेश पुत्र रामचन्द्र, जय नारायण आवास विकास, रितेश मास्टर, दिनेश कुमार, रवि मलवां, शिव कुमार थरियांव, राघव, अवधेश सिंह, सुनील कुमार कटरा अब्दुल गनी, ब्रजेश कुमार सेमरा मानापुर, प्रतीक कुमार, मुकेश, अभिमन्यु सिंह(लवगांव) रेशमा मौर्य मुराइन टोला, शिवपूजन मदरी कला, पुष्पेन्द्र गुप्ता मसवानी, श्रवण कुमार हुसैनगंज, शुभ अग्रहरि राधानगर, धीरेन्द्र सिंह सर्वोदय नगर, मोइज अहमद, अवधेश मुंगरिहापुर, सूर्य प्रकाश घूरी बुजुर्ग, अवधेश कुमार, श्रीपाल यादव, तरुण सलूजा बिन्दकी, रानी दयापुर, हलीम कजियाना (बिन्दकी), विपिन कुमार समेत लगभग 32 नाम शामिल रहे। पुलिस आंकड़ो के अनुसार बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग लाख आंकी गई है। अपने गुमशुदा मोबाइल फोन को पाकर सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

जिन्होंने पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल समेत जिला सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार यादव व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।





Next Story