
दिल्ली
अमित शाह के घर के बाहर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, भीम आर्मी के नेता ने कही बड़ी बात
Sujeet Kumar Gupta
20 Dec 2019 12:30 PM IST

x
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता आज प्रदर्शन कर रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही कई महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर रावण को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने जामा मस्जिद इलाके में प्रदर्शन करने को लेकर पुलिस इजाजत देने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर रावण को हिरासत में ले लिया. हालांकि चंद्रशेखर ने ट्वीट करके कहा, 'मैं आजाद हूं. जामा मस्जिद जा रहा हूं.'
Next Story