धर्म समाचार

गौतम बुद्ध ने दुनिया को दिए ये 10 संदेश, जीवन में हमेशा आते हैं काम

Arun Mishra
7 May 2020 6:47 AM GMT
गौतम बुद्ध ने दुनिया को दिए ये 10 संदेश, जीवन में हमेशा आते हैं काम
x
आइए जानते हैं कि बुद्ध के उन 10 अनमोल संदेश के बारे में जिस पर पीएम मोदी ने लोगों से चलने को कहा है.

आज दुनिया भर में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि बुद्ध किसी एक परिस्थिति तक सीमित नहीं हैं, वह हर किसी को मानवता के तहत मदद करने का संदेश देते हैं. आज समाज की व्यवस्था बदल चुकी हैं, लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश वही है और हमारे जीवन में उसका एक विशेष स्थान रहा है.

आइए जानते हैं कि बुद्ध के उन 10 अनमोल संदेश के बारे में जिस पर पीएम मोदी ने लोगों से चलने को कहा है.

1. जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से बेहतर स्वयं पर विजय प्राप्त करना है. अगर यह कर लिया तो फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी, इसे तुमसे कोई नहीं छीन सकता.

2. किसी भी हालात में इन तीन चीजों को कभी नहीं छुपाया जा सकता है और वो हैं- सूर्य, चन्द्रमा और सत्य.

3. जीवन में किसी उद्देश्य या लक्ष्य तक पहुंचने से ज्यादा महत्वपूर्ण उस यात्रा को अच्छे से संपन्न करना होता है.

4. बुराई को बुराई से खत्म नहीं किया जा सकता. घृणा को सिर्फ प्रेम द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है, यह एक अटूट सत्य है.

5. सत्य के मार्ग पर चलते हुए व्यक्ति केवल दो ही गलतियां कर सकता है, पहली या तो पूरा रास्ता न तय करना, दूसरी या फिर शुरुआत ही न करना.

6. भविष्य के बारे में मत सोचो और अतीत में मत उलझो सिर्फ वर्तमान पर ध्यान दो. जीवन में खुश रहने का यही एक सही रास्ता है.

7. खुशियां हमेशा बांटने से बढ़ती हैं जैसे कि एक जलते हुए दीये से हजारों दीपक रोशन किए जा सकते है, फिर भी उस दीये की रोशनी कम नहीं होती.

8. आप चाहें जितनी भी अच्छी किताबें पढ़ लें, कितने भी अच्छे शब्द सुन लें, लेकिन जब तक आप उनको अपने जीवन में नहीं अपनाते तब तक उसका कोई फायदा नहीं.

9. हमेशा क्रोधित रहना, ठीक उसी तरह है जैसे जलते हुए कोयले को किसी दूसरे व्यक्ति पर फेंकने की इच्छा से खुद पकड़ कर रखना. यह क्रोध सबसे पहले आपको ही जलाता है.

10. क्रोधित होकर हजारों गलत शब्द बोलने से अच्छा, मौन का वह एक शब्द है जो जीवन में शांति लाता है.

Next Story