धर्म-कर्म

रविवार को भूलकर भी न करें ये पांच काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान

Special Coverage News
28 April 2019 2:55 AM GMT
रविवार को भूलकर भी न करें ये पांच काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान
x
शास्त्रों में यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि कौन सा ग्रह मनुष्य को कैसा फल प्रदान कर सकता है।

ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो हर ग्रह की अपनी-अपनी खासियत है। शास्त्रों में यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि कौन सा ग्रह मनुष्य को कैसा फल प्रदान कर सकता है। इसलिए हमें यह मालूम होना चाहिए कि हमें किस दिन कौन-कौन से कार्य नहीं करना चाहिए।

आइए, जानते हैं वे मुख्य कार्य जो शास्त्रों के अनुसार रविवार के दिन नहीं करने चाहिए:

1: रविवार को सूर्य अस्त से पहले नमक का उपयोग न करें। यह अशुभ माना जाता है।

2: इस दिन किसी भी व्यक्ति को मांस व मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

3: रविवार को बाल न कटवाएं, सरसों के तेल की मालिश न करें, दूध को जलाने का काम न करें।

4: इस दिन हो सके तो तांबे से निर्मित चीजों का क्रय-विक्रय करने से बचें।

5: नीला काला या ग्रे रंग से बचें, इसके अलावा जरूरी न हो तो जुते न पहनें।

करें यह काम:

1: सुबह उठते ही स्नान करना है तो सूर्य दर्शन करके स्नान करें।

2: घर में अगर झगड़ें होते हैं तो ॐ सूर्याय नम: का मंत्र मन ही मन जाप जरूर करें।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story