Begin typing your search...
Eid ul Fitr 2019: यह बात ईद में लगाती है चार चांद, जानिये कब और कैसे शुरू हुई ईद?

ईद पर दान देने का रिवाज
इस्लाम में ऐसा माना जाता है कि ईद के दिन जरूरतमंद लोगों को अपनी हैसियत के मुताबिक दान करना चाहिए. इससे गरीब और जरूरतमंद लोग भी खुशियों के साथ ईद का त्योहार मना पाएं, यह रिवाज इस त्योहार में चार चांद लगाता है.
कब और कैसे शुरू हुई ईद?
ईद-उल-फितर सबसे पहले 624 ई. में मनाई गई थी. ऐसा माना जाता है कि इसी महीने में ही कुरान-ए-पाक का अवतरण हुआ था. चांद के दीदार के अगले दिन ईद मनाने का रिवाज है. इस त्योहार को मनाने के पीछे भी एक किस्सा है. पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ने बद्र के युद्ध में फतह हासिल की थी. इस युद्ध में फतह मिलने की खुशी में लोगों ने ईद का त्योहार मनाना शुरू किया.
Next Story