शिक्षा

"प्राण प्रतिष्ठा " के दिन शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लिया संकल्प, राम राज्य स्थापित करने में सस्ती एवम सुलभ शिक्षा का होगा अहम रोल - सीमा त्यागी

Shiv Kumar Mishra
23 Jan 2024 11:38 AM GMT
प्राण प्रतिष्ठा  के दिन शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लिया संकल्प, राम राज्य स्थापित करने में सस्ती एवम सुलभ शिक्षा का होगा अहम रोल - सीमा त्यागी
x
On the day of Pran Pratistha, resolution was taken to improve the education system, Seema Tyagi

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन अपने शास्त्रीनगर स्थित कार्यलय पर मीटिंग आयोजित की जिसमे सभी सदस्यों ने भगवान श्री राम के आचरण का अनुपालन कर शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार करने का संकल्प लिया।

शिक्षा व्यवस्था में सुधार सहित सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में सुधार , आरटीई के दाखिले , इस वर्ष बड़े स्तर पर बुक एक्सचेंज मेला लगाने , प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक , नगर निगम के स्कूलो का विकास , जिले में सैनिक स्कूल खुलवाने के लिए प्रयास करने , अभिभावको एवम छात्र - छात्राओं को जागरूक करने एवम संगठन का विस्तार करने जैसे अनेको मुद्दों पर सभी सदस्यों के बीच विस्तार से एक लंबी और सकारात्मक चर्चा हुई गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि आज का दिन हम सभी के लिये ऐतिहासिक दिन है संकल्प लेने के लिये आज के दिन से अच्छा दिन कोई हो ही नई सकता इसलिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की पूरी टीम ने पूरे दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ संकल्प लिया है की हम सभी शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अगर प्राणों को न्योछावर करने की जरूरत पड़ी तो पीछे नही हटेंगे क्योकि अगर समस्त भारत मे राम राज्य स्थापित करना है तो देश के प्रत्येक बच्चे के सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करना होगा।

शिक्षा ही एक मात्र साधन है जिसके द्वारा हम भारत मे राम राज्य की कल्पना कर सकते है ।मीटिंग में सीमा त्यागी , अनिल सिंह , पवन शर्मा , साधना सिंह, कौशलेंद्र सिंह , नरेश कुमार , कौशल ठाकुर , धर्मेंद्र यादव , राजू सैफ़ी , पारस चौधरी , विवेक त्यागी सदस्य शामिल हुये

Next Story