
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अच्छा सिला दिया तूने...
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, घर भी लूटा तो अपने ही यार का

आज अरबो रुपये में खेलने वाले महानायक अमिताभ बच्चन का एक वक्त ऐसा भी आया जब वे एक एक पैसे के लिए मोहताज होगये थे। दिवालिया घोषित बिग बी का बंगला प्रतीक्षा और जनक दोनों ही कनारा बैंक ने अपने कब्जे में कर बंगलो की खरीद-फरोख्त का नोटिस चस्पा कर दिया था। लेनदारों की लंबी कतार थी।
भले ही आज सपा नेता अमरसिंह और अमिताभ में बोलचाल बंद है । लेकिन संकट के समय अगर बिग बी की अमरसिंह मदद नही करते तो वे जेल के भीतर होते। अमिताभ बच्चन ने कारोबार बढ़ाने की गरज से अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) कंपनी की स्थापना की। दो फिल्मों सूर्यवंशम और मृत्युदाता का निर्माण किया गया लेकिन दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लाप रही। इसके अलावा बंगलोर में आयोजित सुंदरी प्रतियोगिता ने रही सही कसर पूरी करदी। इस आयोजन से एबीसीएल को करोड़ो रूपये का घाटा हुआ और अमिताभ को फ़िल्म मिलना भी बंद होगया।