
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Mohammad Faiz wins...
Mohammad Faiz wins Superstar Singer 2 : मोहम्मद फैज बने सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर, जीते 15 लाख रुपये, कही ये बड़ी बात

Superstar Singer 2 winner: मोहम्मद फैज को ढेर सारी बधाइयां! रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 को अपना विनर मिल गया है. 14 साल के मोहम्मद फैज ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. मोहम्मद फैज ने शो में अपनी शानदार गायकी और खूबसूरत आवाज से जजेस समेत फैंस के भी दिल जीत लिए और अब वो शो के विनर बन गए हैं.
मोहम्मद फैज ने जीता शो मोहम्मद फैज को सुपरस्टार सिंगर 2 का विजेता बनने पर शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है. फैज के अलावा मणि शो की फर्स्ट रनरअप रहे हैं. प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता भी शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल रहे.
शो का विनर बनने पर मोहम्मद फैज ने कहा- शो के जरिए मुझे जो प्यार और फेम मिला है, उसके लिए मैं बहुत ज्यादा हैप्पी और ग्रेटफुल हूं. मोहम्मद फैज को 15 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है. इसके बारे में बात करते हुए मोहम्मद फैज बोले- मैं प्राइज मनी अपने पैरेंट्स को दूंगा, क्योंकि मैंने शो में सिर्फ उन्हीं के लिए हिस्सा लिया था.
मोहम्मद फैज ने आगे कहा- हर कोई बहुत ज्यादा इमोशनल है. जब मेरा नाम विनर के तौर पर अनाउंस हुआ, तो हर किसी की आंखों में खुशी के आंसू थे. मोहम्मद फैज फिलहाल अपनी शानदार जीत को एन्जॉय कर रहे हैं. अपने फ्यूचर प्लान्स पर बात करते हुए सिंगर ने कहा- मैं और ज्यादा रियाज करूंगा, अपनी पढ़ाई को पूरा करूंगा. प्रोजेक्टस करके अपने फैंस के साथ भी कनेक्टेड रहूंगा.




