
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Model turned Actress...
Model turned Actress Suicide : 21 साल की इस मॉडल-अभिनेत्री ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दमदम इलाके में स्थित अपने किराये के फ्लैट में 21-वर्षीया एक मॉडल ने कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. बिदिशा का शव उनके फ्लैट से फंदे से लटका मिला. उभरती मॉडल और एक्ट्रेस की आत्महत्या की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिदिशा डे मजूमदार का शव बुधवार शाम को नगर बाजार स्थित उनके फ्लैट से मिला. पड़ोसी दरवाज़ा तोड़कर अंदर दाखिल हुए, तो वह फंदे से लटकी मिली. उन्होंने बताया कि शव के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा गया है कि वह अपने करियर में अवसरों की कमी के कारण अपनी जान दे रही हैं. अधिकारी के मुताबिक, हस्तलिपि विशेषज्ञ पत्र की जांच करेंगे.
मॉडल शहर के नैहटी इलाके की रहने वाली थी और दुल्हन के मेकअप के फोटोशूट के लिए एक जाना माना चेहरा थीं. मॉडलिंग जगत से जुड़े विभिन्न लोगों ने घटना पर दुख जताया है. मॉडल शांतनु मंडल ने सोशल मीडिया पर कहा, "आपने ऐसा क्यों किया? कल ही आपने अपने फेसबुक की डीपी, कवर फोटो और इंस्टाग्राम की डीपी बदली थी. सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्री पल्लबी डे की आत्महत्या के बाद आपने पोस्ट किया था कि इतनी जल्दबाजी में कदम नहीं उठाना चाहिए और अब आपने खुद भी ऐसा ही किया है." साल 2021 में बिदिशा डे मजूमदार ने अनिर्बेड चट्टोपाध्याय की लघु फिल्म भार- द क्लाउन से अपनी शुरुआत की.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
रिपोर्ट की मानें तो बिदिशा ने 4 महीने पहले ही Nager Bazar में रहना शुरू किया था. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बिदिशा के घर से सुसाइड नोट भी मिला है.
बिदिशा के दोस्तों का कहना है कि वो अपने बॉयफ्रेंड की वजह से डिप्रेशन में थीं. बिदिशा की करीबी दोस्त दिया दास ने बताया कि वो डिप्रेशन में थीं. बिदिशा के बॉयफ्रेंड Anubhab की 3 और गर्लफ्रेंड्स भी थीं और बिदिशा उन्हें किसी दूसरी लड़कियों के साथ शेयर नहीं कर सकती थीं. वे इस बात को लेकर डिप्रेशन में थीं. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने कैंसर से पीड़ित होने की बात की है, लेकिन उन्हें वो नहीं था. हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
हाल ही में एक्ट्रेस पल्लवी डे ने की थी खुदकुशी
टीवी सीरियल में काम करने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री पल्लवी डे हाल में दक्षिण कोलकाता के गरफा इलाके में स्थित अपने किराये के फ्लैट में फंदे से लटकी मिली थी. पुलिस के मुताबिक, ऐसा लगता है कि उन्होंने खुदकुशी की है. पुलिस ने उनके लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार किया था.