लाइफ स्टाइल

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए अभिनेता अन्नू कपूर, 4 लाख रु से ज्यादा की हुई धोखाधड़ी, सावधान...कहीं आप भी न कर बैठें ये गलती

Shiv Kumar Mishra
1 Oct 2022 8:28 PM IST
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए अभिनेता अन्नू कपूर, 4 लाख रु से ज्यादा की हुई धोखाधड़ी, सावधान...कहीं आप भी न कर बैठें ये गलती
x
अभिनेता अन्नू कपूर ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए.

जानेमाने फिल्म (Film) अभिनेता (Actor) अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) का शिकार हो गए और निजी क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक में उनके खाते से 4.36 लाख रुपये निकाल लिए गए। हालांकि, पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई किए जाने के कारण उन्हें 3.08 लाख रुपये वापस मिल जाएंगे। ओशिवरा थाने के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने कपूर को फोन किया और उसने अभिनेता से कहा कि उनका केवाईसी विवरण अपडेट करने की आवश्यकता है। इसके बाद उसने अन्नू कपूर से अपने बैंक खाते का विवरण और वन टाइम पासवर्ड साझा करने को कहा, जिसे उन्होंने कर दिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'कुछ समय बाद, फोन करने वाले व्यक्ति ने अन्नू कपूर के खाते से 4.36 लाख रुपये दो अन्य खातों में अंतरित कर दिए। बैंक ने तुरंत ही उन्हें इस लेनदेन के बारे में सूचित करने के लिए फोन किया और उन्हें यह भी बताया कि उनके खाते से छेड़छाड़ की गई है।'

उन्होंने कहा कि अन्नू कपूर ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और जिन बैंकों में पैसा भेजा गया था, उनसे संपर्क किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इन बैंकों ने दोनों खातों पर रोक लगा दी है और अन्नू कपूर को 3.08 लाख रुपये वापस मिल जाएंगे। भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।'

सावधान...कहीं आप भी न कर बैठें ये गलती

देश में कहीं भी कोई भी बैंक आपको फोन करके आपके खाते और एटीएम कार्ड की डिटेल नहीं मांगता है। इसलिए इस तरह का कोई भी फोन आए तो अकाउंट विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, सीवीसी नंबर तथा ओटीपी आदि की जानकारी ना दें।

एटीएम का प्रयोग करते समय बूथ में आप अकेले रहें। अन्य कोई व्यक्ति वहां खड़ा है या आपके बाद अंदर आता है तो उसे मना करें। साइबर अपराधी कई बार एटीएम में स्केमर लगाकर आपका डाटा चुरा लेते हैं।

अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह के लिंक आते हैं। जो समझ में नहीं आते। इस तरह के लिंक को आप शेयर ना करें और ना ही उन पर क्लिक करें।

आजकल कई तरह के स्क्रीन शेयर एप और सोफ्टवेयर भी उपयोग में लाए जाते हैं। साइबर अपराधी आपको इन एप व सोफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए कहते हैं। इनका उपयोग करने से बचें।

इंटरनेट पर सर्च करने पर बहुत सी कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट व हैल्पलाइन नंबर भी होते हैं। फर्जी नंबर के जरिए अपराधी आपको एक ओटीपी भेजते हैं और फिर आपके खाते से पूरा पैसा गायब कर लेते हैं।

लॉटरी, ईनाम, मकान, गाड़ी निकलने, नौकरी या लोन के नाम पर यदि कोई फोन पर आपको पैसे जमा करवाने के लिए कहता है तो समझ जाइए कि वह साइबर अपराधी है और आपसे धोखाधड़ी कर रहा है।

Next Story