
Mangal Dhillon Death: मशहूर अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

आज रविवार को हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार और टीवी सीरियल्स के जाने-माने अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, अभिनेता पिछले कई दिनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।
गंभीर हालत की वजह से उनका लुधियाना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दरअसल, अभिनेता यशपाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर उनकी मृत्यु की खबर दी है।
बता दें कि, अभिनेता मंगल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर नाम थे। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भी अपनी अदाकारी से लोगों के दिल जीते थे।
साल 1988 में आई फिल्म खून भरी मांग में वह कैमियो रोल में दिखे थे। इसके बाद वह लगातार मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय रहे। साल 1986 में उनके हाथ पहला टीवी सीरियल कथा सागर लगा। मशहूर टीवी शो बुनियाद ने उन्हें घर-घर तक पहचान दिलाई।