लाइफ स्टाइल

इस मशहूर एक्टर ने की सगाई, बॉलीवुड से ताल्लुक रखती हैं इनकी मंगेतर, देखिए तस्वीरें

Arun Mishra
19 Dec 2017 6:03 PM IST
इस मशहूर एक्टर ने की सगाई, बॉलीवुड से ताल्लुक रखती हैं इनकी मंगेतर, देखिए तस्वीरें
x
Photo : Karam Rajpal/Instagram
इस पिक्चर में करम ने अपनी मंगेतर शिवलीका ऑबेरॉय का हाथ पकड़ रखा है
मुंबई : टीवी के मशहूर एक्टर करम राजपाल ने हाल ही में सगाई कर ली है। स्टार प्लस के सीरियल मेरे अंगने में शिवम के किरदाचर में नजर आने वाले एक्टर करम राजपाल ने सगाई कर ली है। हाल ही में करम ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

इस पिक्चर में करम ने अपनी मंगेतर शिवलीका ऑबेरॉय का हाथ पकड़ रखा है। साथ ही दोनों एक दूसरे की रिंग को फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। लेकिन वहीं कुछ फैन्स को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने करम और उनकी वाइफ को लेकर कमेंट कर डाला। बाद में करम ने भी इसका करारा जवाब दिया। बता दें कि करम की मंगेतर शिवलिका भी बॉलीवुड से ताल्लुक रखती हैं।

शिवलिका जाने माने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की असिस्टेंट डायरेक्टर हैं । करम इससे पहले क्या हुआ तेरा वादा और सुरवीन गुगग्ल जैसे शोज में दिख चुके हैं।

को Karam Rajpal (@karamrajpal) द्वारा साझा की गई पोस्ट


Next Story