लाइफ स्टाइल

Drug Case : इस मशहूर एक्ट्रेस का भाई और एक्टर ड्रग्स लेने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया

Arun Mishra
13 Jun 2022 11:04 AM IST
Drug Case : इस मशहूर एक्ट्रेस का भाई और एक्टर ड्रग्स लेने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया
x
बेंगलुरु पुलिस ने एमजी रोड स्थित होटल पार्क के पब में चल रही रेव पार्टी में रेड मारी थी।

बॉलीवुड से इस Shocking खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर को ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया गया है। श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरू में पुलिस ने डिटेन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर के भाई समेत कई लोग बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में पार्टी कर रहे थे। आपको बता दें सिद्धांत कपूर एक स्टार किड हैं. वो शक्ति कपूर के बेटे हैं।

बेंगलुरु पुलिस ने एमजी रोड स्थित होटल पार्क के पब में चल रही रेव पार्टी में रेड मारी थी। इस पार्टी में सिद्धांत को बतौर DJ बुलाया गया था। पार्टी में सिद्धांत समेत 6 लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इस मामले में उनके पिता ने अपने बयान में कहा कि 'मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं कि यह संभव नहीं है।'

ड्रग्स का सेवन कहां किया अभी पता नहीं: DCP

बेंगलुरु सिटी ईस्ट डिवीजन के DCP डॉ. भीमशंकर ने बताया कि इस मामले में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह सभी ड्रग्स लेकर पार्टी में आए थे या फिर होटल में ड्रग्स ली गईं। सभी आरोपियों को उलसूर पुलिस स्टेशन लाया गया है।

सिद्धांत ने भी फिल्मी दुनिया में अपना हाथ आजमाया था लेकिन वो अपने पिता और बहन की तरह कामयाब नहीं हुए. सिद्धांत कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी निभा चुके हैं. स्टार-किड होने के बावजूद सिद्धांत (Siddhant Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डिस्क जॉकी की और बाद में हिंदी सिनेमा में बतौर असिस्टंट निर्देशक के तौर पर हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशकों के साथ काम करने लगें. बतौर असिस्टंट निर्देशक सिधांत ने 'भूल भुल्लैया', 'भाग-भाग', 'चुप चुप के', 'ढोल' आदि फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो 'भौकाल' नाम की वेब सीरीज में भी नजर आए थे.

आपको जानकर हैरानी होगी कि सिद्धांत की बहन श्रद्धा कपूर का नाम भी ड्रग्स केस में आया था. सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर एनसीबी की रडार में आई थीं. इस सिलसिले में एनसीबी की टीम ने श्रद्धा कपूर से पूछताछ भी की थी. श्रद्धा कपूर और सुशांत ने फिल्म छिछोरे साथ में की थी. श्रद्धा कपूर को लेकर कहा गया था कि उन्होंने कई दफा लोनावला में सुशांत के फार्म हाउस पर पार्टी अटेंड की थी. पूछताछ में एनसीबी को एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने पार्टी अटेंड की थी लेकिन ड्रग्स नहीं ली थी. श्रद्धा ने ड्रग्स लेने से पूरी तरह इंकार किया था.

Next Story