लाइफ स्टाइल

Actor Sudheer Varma Suicide: साउथ एक्टर सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या, आज सुबह ली आखिरी सांस

Special Coverage Desk Editor
23 Jan 2023 4:34 PM IST
Actor Sudheer Varma Suicide: साउथ एक्टर सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या, आज सुबह ली आखिरी सांस
x
साउथ इंडस्ट्री बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. साउथ स्टार सुधीर वर्मा ने आत्महत्या कर ली है. सुधीर ने सेकंड हैंड और कुंदनपु बोम्मा जैसी फिल्मों में काम किया है.

Actor Sudheer Varma Suicide: साउथ इंडस्ट्री बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. साउथ स्टार सुधीर वर्मा ने आत्महत्या कर ली है. सुधीर ने सेकंड हैंड और कुंदनपु बोम्मा जैसी फिल्मों में काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता ने कुछ निजी मुद्दों के कारण आज विजाग स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है. उनके सह-अभिनेता सुधाकर कोमुकुला और अन्य ने सुधीर की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया.

Next Story