
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- TV की 'संस्कारी बहू'...
लाइफ स्टाइल
TV की 'संस्कारी बहू' ने बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाई सनसनी, देखिए- PHOTOS
Arun Mishra
26 Sept 2017 12:14 PM IST

x
'गोपी बहू' से मशहूर अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बोल्ड और हॉट तस्वीरों से अपने फैंस को हैरान कर दिया है। बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।
मुंबई : छोटे परदे यानी टीवी की संस्कारी बहू 'गोपी बहू' से मशहूर अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बोल्ड और हॉट तस्वीरों से अपने फैंस को हैरान कर दिया है। देवोलीना की बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर सनसनी मच गयी है।
देवोलीना ने हाल ही में अपना फोटोशूट करवाया है और वो इन फोटो में बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।
एक न्यूज साइट से बात करते हुए देवोलीना ने कहा, 'इस फोटोशूट के बारे में पहले से कुछ भी तय नहीं किया था और अचानक से ही मैंने सोचा कि फोटोशूट के लिए चला जाए और सब हो गया। हालांकि मैं इस फोटोशूट के वक्त काफी नर्वस थी।'
जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने ये फोटोशूट अपनी संस्कारी बहू वाली छवि को बदलने के लिए करवाया है, तो देवोलीना ने कहा, 'मुझे इस छवि को बदलने की क्या जरूरत है मैं अपने गोपी बहू के किरदार से काफी खुश हूं और इसे बदलने की जरूरत नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'अपने किरदार के लिहाज से मुझे गोपी बहू बने रहना बहुत पसंद है, लेकिन देवोलीना होने के नाते मैं ये फोटोशूट अपने लिए करवाती हूं।' उनकी तस्वीरों पर लोगों के रिस्पॉन्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने हंसते हुए बड़े ही हल्के अंदाज में जवाब दिया कि सबका पॉजिटिव रिस्पांस है। उन्होंने कहा, 'मेरे दोस्त और रिश्तेदार हमेशा मेरे हर फैसले पर मेरा समर्थन करते हैं।'
गौरतलब है कि 'साथ निभाना साथिया' में संस्कारी बहू की भूमिका निभाने के साथ-साथ देवोलीना साल 2010 के रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस और 2011 से 2012 तक प्रीतो नामक शो का हिस्सा रह चुकी हैं। इतना ही नहीं 2016 के बॉक्स क्रिकेट लीग में भी उन्होंने भाग लिया था।
Next Story




