
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने...
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बाथरूम में नहाते हुए तस्वीर की शेयर, बोल्डनेस से बढ़ाया इंस्टाग्राम का पारा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सेलेब्स खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इस बीच कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं, जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने सुपर हॉट फोटोज के इंस्टाग्राम का पारा बढ़ा देती हैं, जिन में एक नाम अभिनेत्री आयशा शर्मा (Aisha Sharma) का भी है। आयशा शर्मा के सुपर बोल्ड फोटोज अक्सर वायरल होते हैं, जिन्हें फैन्स खूब प्यार देते हैं। ऐसे में एक बार फिर आयशा अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में हैं और उन्होंने इस बार अपनी नहाते हुए तस्वीर शेयर की है।
बाथरूम से आयशा ने शेयर की तस्वीर
आयशा ने जो अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, उस में वो बाथरूम में नहाते हुए दिख रही हैं। तस्वीर को उनकी बैक से क्लिक किया गया है। फोटो के साथ आयशा ने कैप्शन में लिखा, 'वो ऐसा चेहरा हो सकती है, जिसे मैं भूल न सकूं। प्लेजर या रिग्रेट का एक ट्रेस, हो सकता है एक खजाना या फिर जो मुझे कीमत देनी पड़ी। वो ऐसा गाना हो सकती है, जिसे समर (Summer) गाता हो। या फिर ऐसी सर्दी जिसे ऑटम लाता हो, या फिर शायद अन्य 100 चीजें।'
फैन्स कर रहे तारीफ
आयशा शर्मा के इन फोटोज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनके हॉट अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं और उनको काफी बोल्ड बता रहे हैं। वहीं कुछ कमेंट्स में उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की जा रही है। वैसे बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब आयशा शर्मा ने कोई हॉट तस्वीर शेयर की हो। आयशा शर्मा अक्सर अपने सुपर ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं और फैन्स से वाहवाही लूटती हैं।
आयशा शर्मा की सिनेमाई पारी
गौरतलब है कि आयशा शर्मा, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की बहन हैं। आयशा और नेहा, सोशल मीडिया पर कई बार साथ में फोटोज शेयर कर चुकी हैं। दोनों बहनों के बीच तगड़ा बॉन्ड है। बात आयशा शर्मा के सिनेमाई करियर की करें तो आयुष्मान खुराना के साथ सॉन्ग इक वारी में वो नजर आई थीं। इसके बाद वो बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं। आयशा, जॉन के साथ फिल्म सत्यमेव जयते में नजर आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में आयशा, हार्डी संधू के साथ म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं।




