
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'तारक मेहता का उल्टा...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन बनीं मां, घर आई नन्ही परी

नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन यानि दिशा वकानी ने गुरूवार सुबह मुंबई के पवई में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, डॉक्टर ने दिशा को 20 दिसंबर की डिलीवरी डेट दी थी. लेकिन समय से पहले ही बेटी को जन्म दिया है. दिशा वकानी ने 24 नवबर 2015 को मुंबई के मयूर पांडा से शादी की थी. यह इस कपल का पहला बच्चा है. दोनों ही घर में नन्हीं परी के आने से काफी खुश हैं.
दिशा वकानी की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके शो छोड़ने की खबरें सामने आई थीं. ऐसा भी कहा गया कि तारक मेहता के मेकर्स नए चेहरे की तलाश में हैं. लेकिन बाद में प्रोड्यूसर असित मोदी ने साफ किया कि दिशा शो का हिस्सा बनी रहेंगी.
सब टीवी का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. यह कॉमेडी शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है.