मनोरंजन

अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, बोले- 'दिल और सिटिजनशिप, दोनों हिंदुस्तानी'

Arun Mishra
15 Aug 2023 2:58 PM IST
अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, बोले- दिल और सिटिजनशिप, दोनों हिंदुस्तानी
x
अक्षय के पास पहले कनाडा की नागरिकता थी, जिसकी वजह से उन्हें कई आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा.

Akshay Kumar Indian Citizenship: अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक बन गए हैं. अक्षय कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर ऑफिशियल डॉक्यूमेंट शेयर किए गए हैं.उन्होंने डॉक्यूमेंट की तस्वीर शेयर करके फैंस को ये खुशखबरी दी है. अक्षय के पास पहले कनाडा की नागरिकता थी, जिसकी वजह से उन्हें कई आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा.

अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और साथ ही बता दिया है कि वह भारतीय नागरिक बन गए हैं. अक्षय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'दिल और सिटिजनशिप, दोनों हिंदुस्तानी. स्वतंत्रता दिवस की बधाई. जय हिंद.'

फैंस ने जताई खुशी

अक्षय कुमार के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर प्यार लूटा रहे हैं.

अक्षय कुमार ने 2019 में एक इवेंट में बताया था कि वह जल्द ही इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे और अब उनके पास इंडियन पासपोर्ट आ गया है और वह भारतीय नागरिक बन गए हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ओएमजी 2 में अक्षय के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म एक सेंसिटिव मुद्दे पर बनी है जिसे बखूबी दिखाया गया है. ओएमजी 2 की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 से हुई.

Next Story