
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जन्मदिन से पहले बिग बी...
जन्मदिन से पहले बिग बी को KBC-9 के सेट पर मिला सरप्राइज़, देखकर हो गए भावुक

मुंबई : सोनी टीवी पर भारत का सबसे बड़ा रियिलटी शो 'कौन बनेगा करोडपति' के होस्ट मेगा स्टार अमिताभ बच्चन है और शो नंबर 1 पर है। उन्होंने इस शो में दर्शको को कई ढेर सारी याद दी है। साथ ही अमिताभ बच्चन का 75वां जन्मदिन करीब है और ऐसे में शो में इस बार तो मौक़ा उनके जन्मदिन का था।
11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है इस मौके पर कौन बनेगा करोडपति सीजन 9 शो के टीम ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज दिया जिस देख बिग बी शो पर ही भावुक हो गए। इस दौरान उनकी आँखों में आसू आ गए। इस सरप्राइज के बारे में खुद अमिताभ बच्चन को भी नहीं पता था। शो में उन्हें इतनी खुबसूरत सरप्राइज मिला की वे सोच भी नही सकते थे। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन 75 साल के हो जाएंगे।
सोनी टीवी शो में बिग बी के लिए एक वीडियो बनाया जिसमें उनके शेरवुड कालेज, नैनीताल के विधार्थी और प्रोफेसर थे। उन्होंने यहा अपना ग्रेजुशन पूरा किया था। कालेज के विधार्थीऔ ने अमिताभ बच्चन के कई लाइफ स्टाइल के पोस्टर लगाये थे और उन्हें जन्मदिन कि बधाई दिए। शो के दौरान बिग बी अपने कालेज को और विधार्थीओं का प्यार देख बहुत खुश नजर आए।
शो के टीम ने बिग बी के लिए जन्मदिन का गाना गाया और शो को 17 साल देने के लिए, दर्शको को कई यादे देने के लिए उनकी प्रशंसा और धन्यवाद दिया। मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने जब वीडियो को देखा तो वो काफी इमोशनल हो गए और शो के दौरान ही उनकी आँखों में आसू आ गए।
कौन बनेगा करोडपति 9 सीजन के सेट पर दर्शको ने भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन का गाना गाते हुए बधाई दिया। वहीं अमिताभ बच्चन के चहिते गिटारिस्ट नीलाद्री कुमार ने उनके लिए परफॉर्म भी किया जिसमे वह अपना गिटार बजाते नजर आए। शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने केक भी काटा।