
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अनन्या की कजिन Alanna...
अनन्या की कजिन Alanna Panday ने फिल्मी अंदाज में की सगाई, बॉयफ्रेंड ने बीच पर किया प्रपोज

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस और ट्रेवलर अंदाज के कारण सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अलाना पांडे अपने बॉयफ्रेंड के साथ Ivor McCray V के साथ हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं. वहीं अब दोनों ने फिल्मी अंदाज में सगाई कर ली है.
फिल्मी अंदाज में प्रपोजल
अलाना पांडे (Alanna Panday) ने सोशल मीडिया के जरिए दुनिया के बता दिया है कि वो जल्द ही शादी करने वाली हैं और उनकी सगाई हो चुकी है. उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करके वह पल अपने फैंस के साथ शेयर किया है जब उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. ये नजारा किसी बिग बजट बॉलीवुड फिल्म के सीन कम नहीं था.
समंदर किनारे किया प्रपोज
दरअलस हम तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि अपनी लेडीलव को खुश करने के लिए Ivor McCray V ने काफी तैयारियां की हुई हैं. उन्होंने समंदर किनारे एक खूबसूरत लोकेशन पर काफी बड़ा सा दिल बनाया हुआ है और शादी का प्रापोजल लिखा हुआ है. इसके साथ ही वह दिल के बीचों बीच अलाना के सामने घुटनों के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए मनाने नजर आ रहे हैं.
अलाना ने लिखा इमोशनल नोट
इन तस्वीरों और वीडियो शेयर करते हुए अलाना ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट भी लिखा है. अलाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जब तक मैं तुमसे नहीं मिली थी, तब तक किसी दूसरे इंसान से इतना प्यार करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी. मुझे रोज हंसाने और गुदगुदाने के लिए बहुत शुक्रिया, आप वास्तव में मुझे इस जहां में सबसे खुश महसूस करवाते हो. @ivor मैं आपके साथ परिवार बसाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती हूं.'
अनन्या की चचेरी बहन हैं अलाना
बता दें कि अलाना इंस्टाग्राम पर कई हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और उनका सोशल मीडिया पर हॉट फोटो से भरा पड़ा हुआ है. अलाना पांडे (Alanna Panday) एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की चचेरी बहन हैं, वह अक्सर अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चाओं में रहती हैं.