
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- एंजेलिना जोली बनने के...
लाइफ स्टाइल
एंजेलिना जोली बनने के लिए चेहरे की कराई 50 बार सर्जरी, फिर हुआ ऐसा हाल..
Arun Mishra
2 Dec 2017 12:53 PM IST

x
सुंदर बनने के चक्कर में अपना ऐसा हाल बना लिया कि जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं...
लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती हैं. 42 साल की इस एक्ट्रेस के दुनियाभर में करोड़ों फॉलोअर्स हैं. वहीं, एंजेलिना की एक फैन ने उनकी तरह दिखने की चाहत में इतनी सर्जरी कराई की उसका चेहरा ही बिगड़ गया.
ईरान की रहने वाली 19 वर्षीय सहर ताबर एंजेलिना की बड़ी फेन हैं. उन्होंने एंजेलिना की तरह दिखने के लिए 50 बार चेहरे की सर्जरी कराई है. सहर उस वक्त लाइमलाइट में आईं जब उन्हें सोशल अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर की.
अपनी आइडल एंजेलिना जोली की तरह दिखने के लिए सेहर ने अपना हुल्लिया बिगाड़ लिया. उन्होंने सुंदर बनने के चक्कर में अपना ऐसा हाल बना लिया कि जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. सर्जरी की वजह से सहर का चेहरा खराब हो गया है. सहर ने अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. लोग इनके इस लुक की वजह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
सहर एंजेलिना की तरह डाइट भी फॉलो करती हैं ताकि उनका वजन 40 किलो से ज्यादा ना बढ़े. इसके साथ ही उन्होंने अपने गाल छिदवाए हैं और बालों का रंग भी पूरी तरह से बदल दिया है.
Next Story